Wednesday, November 18, 2009

सुनील मांझू बिश्नोई (MB)

Gender: Male

Astrological Sign: Taurus

Industry: Student

Occupation: एमबीए विद्यार्थी

Location: दिल्ली, हिसार, कुरुक्षेत्र : हरियाणा : India


WishlistAbout Me
मेरे राजनीती में आने की सोची और में नवम्बर 2005 में राजनीती में आया ! मेने राजनीती में कॉलेज लेवल से आया और बिना संगठन के स्टुडेंट के लिए संघर्ष करने लगा. मेने कॉलेज में संघर्ष के दोरान भगवान परशुराम कॉलेज में स्टुडेंट से ले जा रही 1000 रुपये की राशी को दो साल के संघर्ष के बाद बंध करवाया ! मुझे कॉलेज से नाम काटने की धमकिया मिली पर में पीछे नहीं हटा! बिश्नोई समाज से संबंद रखता हु, और बिश्नोई समाज की मांझू जाती से हु ! मेरे स्टुडेंट में कॉलेज स्तर से राजनीती शरू करने के कुछ समय बाद ही में जिला स्तर पर आया ! यहाँ पर कुछ समय काम करने के बाद में राज्य स्तर पर भी कम करने लगा और में जनवरी 2008 में मुझे स्टुडेंट का जिला सहा परभारी नियुक्त किया गया ! में हजका का विधानसभा इलेक्शन का सिरसा हिसार फ़तहेबाद जिले का स्टुडेंट का परभारी बनाया गया दिनाक 17 सितम्बर 2009 में स्टुडेंट परभारी हिसार सिरसा फतेहाबाद के रूप में इलेक्शन के दोरान कार्य किया! मुझे हरियाणा नवनिर्माण सेना का परदेश महासचिव बनाया गया दिनाक 9 मार्च 2010 को !मै बिश्नोई समाज से जुड़े होने के नाते और अपने समाज से जुड़े रहने के लिए और समाज की सेवा करने के लिए आखिल भारतीय बिश्नोई युवा संगठन का सदस्य बना दिनाक 02 जनवरी 2011 को ! मै अब आखिल भारतीय बिश्नोई युवा संगठन की दिल्ली इकाई के लिए सदस्यता का कार्य भी कर रहा हु !

Interests
राजनीती और समाज सेवा में

Favorite Movies
हमारे देश के धार्मिक और राजनितिक और संस्कार्तिक रीती को पर्दर्शित करने वाली

Favorite Music
धार्मिक संस्कार्तिक रीती को पर्दर्शित करने वाले
Favorite Books
हमारे देश के धार्मिक और संस्कार्तिक रीती को पर्दर्शित करने वाली